मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

सूरतगढ़:अवैध निर्माण होते गैस प्लांट को आज ही सील-सीज करे प्रशासन.

 * कानून नियम से ऊपर नहीं है निर्माता.अवैध निर्माण ध्वस्त करे प्रशासन।










* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 दिसंबर 2024.

नगरपालिका के वार्ड नं 38 में नगरपालिका प्रशासन की स्वीकृति बिना आबादी में अवैध निर्माण हो रहे गैस प्लांट को अतिरिक्त जिलाकलेक्टर, उपखंड अधिकारी और नगरपालिका के सक्षम अधिकारी नागरिकों के हित और सुरक्षा के दृष्टिगत हर हालत 25 या 26 दिसंबर 2024 को प्लांट को रस्सी तार से घेर कर सील मोहर नोटिस चिपकाकर कार्यवाही करते हुए सीज ( जब्त) करे। 

👌कानून नियम से ऊपर नहीं है निर्माता। 

नगरपालिका अधिनियम 2009 की धाराओं 194(9)(क) और 197(7)एफ के तहत अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाए।ताकि आबादी चैन से रह सके।

* यह गैस प्लांट करीब 10 माह से बनाने का कार्य चल रहा है और निर्माता के पास इसके निर्माण की स्वीकृति नहीं है। अभी तक इस कृषि भूमि का भू ऊपयोग परिवर्तन तक नहीं हुआ।  यह निर्माण रेलवे पटरी श्रीगंगानगर के फाटक सं सी 1 ए के बहुत पास है। इसके पास से बहुत घुमावदार हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर सड़क बाईपास निकलता है। पास में ही कालोनियां और आबादी है। आश्चर्यजनक और प्रशासनिक लापरवाही यह है कि 10 माह से बिना स्वीकृति के यह निर्माण हो रहा है। यह तो नगर पालिका को मालुम होते ही बंद करवाना था। अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा की घोर लापरवाही रही कि मई में यह अवैध निर्माण समाचार के अनुसार उजागर हो गया था। 

* अब नागरिकों के 23 दिसंबर को लिखित शिकायतों के बाद यह मामला जिलाकलेक्टर कन्हैयालाल सोनगरा और उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ के सामने आ चुका है इसलिए अब जिम्मेदारी बन जाती है कि यह अवैध निर्माण सील सीज कर दिया जाए। अवैध निर्माणों को सीज करने की कार्यवाहियां पहले कई हो चुकी है।

 इसके बाद निर्माता और प्रशासन आगे की कार्यवाही चलाते रहेंगे कि यह आबादी में अवैध क्यों बनाया जा रहा है। इस भूमि का अभी रिकार्ड में मालिक कौन है? 

👌 इस गैस प्लांट के कुछ दूरी पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल को घनी आबादी इलाका बताते हुए नगरपालिका प्रशासन ने पंप लगाने की स्वीकृति नहीं दी थी। करीब तीन साल पहले यह फाईल रोक दी गई थी।


* एडीएम द्वारा नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी पूजा शर्मा पर भी लापरवाही की जांच कर रिपोर्ट जिलाकलेक्टर के माध्यम से सरकार को भिजवाए।०0०








यह ब्लॉग खोजें