* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 14 नवंबर 2024.
नगरपालिका अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने के बाद जगदीश मेघवाल ने पट्टे बनाने के लिए सरकार से राय लेने का कहा। नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश मेघवाल पट्टे बनाने की ईच्छा रखते हैं तो कोई रोक पाबंदी नहीं है वे पट्टे बना सकते हैं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा और भाजपा जिलाध्यक्ष सरदार शरणपालसिंह मान भी पट्टे बनाने की ईच्छा रखते हैं तो तुरंत ही यह काम करवाना चाहिए। राजस्थान सरकार का बयान तो आया हुआ है कि प्रशासन शहरों की ओर अभियान में जिन लोगों ने राशि जमा करा दी थी उनको पट्टे दिए जाएंगे। सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं है और जिन लोगों ने राशि जमा करवा रखी है उनको बिना देरी किए शुक्रवार 15 नवंबर को ही लिखित में दे देना चाहिए। एक प्रति नगर मंडल अध्यक्ष को भी दी जाए ताकि उनकी भी जिम्मेदारी हो जाए। अभी तक कहा जाता रहा है कि राशि भर चुके लोगों को भी पट्टे नहीं दिए जा रहे। अब ये पट्टे तो किसी भी हालत में रुकने नहीं चाहिए। अगर अब पट्टे नहीं दिए जाते हैं तो जगदीश मेघवाल पर सीधे आरोप लगेंगे कि किस कारण से पट्टे नहीं दिए। आरोपों के घेरे में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा और जिलाध्यक्ष शरणपालसिंह मान भी होंगे कि सब कार्यवाहियों के होने के बाद भी पट्टे नहीं दिलाए जाने के क्या कारण रहे? नगरपालिका में पट्टों की तैयार फाईलें राशि जमा कराई हुई तैयार पड़ी हुई बताई जाती रही हैं।
* बिना अभियान के भी पट्टे देने पर कोई रोक नहीं है,केवल सुविधाएं छूट आदि नहीं है।
👍* भोजेवाला सड़क के पास 2018 में काजल छाबड़ा ( भाजपा)के अध्यक्ष काल में 150 भूखंडों की एक कालोनी बनाई गई और खूब प्रचार कर भूखंड नीलाम किए गये। नीलामी में करीब 50 भूखंडों के मालिक पूरी रकम जमा करवा कर अभी चक्कर काट रहे हैं। उनको भी अपना पत्र तुरंत देना चाहिए।
👌जगदीश मेघवाल इन लोगों के साथ रहे हैं। पीड़ा यह भी है कि परसराम भाटिया ने अपने अध्यक्षता काल में इनको मौके पर बुलाकर कब्जा निशान देने का एक कार्य का तूफानी दिखावा किया लेकिन वह नौटंकी साबित हुआ। आज भी सभी भूखंडों का कब्जा सही जगह पर लेने से वंचित हैं। इनका कार्य करने में प्राथमिकता होनी चाहिए और इनको पट्टे दिए जाने चाहिए।
* जिन लोगों के पट्टे बाकी हैं उनको नगरपालिका में प्रतिपक्ष के नेता परसराम भाटिया ( कांग्रेस) को भी लिखित में देना चाहिए जैसा अध्यक्ष को देते हैं, ताकि ये भी निगरानी रख सकें और जल्दी काम करवा सकें। अधिशासी अधिकारी और भूमि शाखाओं इंजीनियर और लेखाशाखा के कर्मचारियों को तुरंत अलर्ट किया जाए और किसी को भी अवकाश नहीं दिया जाए न कोई बहाना सुना जाए। ये कार्य जल्दी कराने चाहिए क्योंकि अध्यक्ष का कार्यकाल बहुत थोड़ा है और प्रशासक नियुक्त होने की भी शीघ्र संभावना है।
👌 बहुत बार काम शीघ्र हो जाते हैं और अलर्ट नहीं रहने वाले पछताते हैं। इसलिए एक मिनट भी आलस्य में न गंवाए ं।
👍 कोई पट्टा गलत नहीं बन जाए इसलिए अध्यक्ष जगदीश मेघवाल स्वयं पार्षदों और कर्मचारियों की टीम के साथ भूखंड का निरीक्षण जरूर कर लें।
* जगदीश मेघवाल ने 11 नवंबर 2024 को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया तब पत्रकारों ने काम संबंधी प्रश्न पूछे थे जिनमें पट्टे बनाने का महत्वपूर्ण प्रश्न भी था।०0०
****