सूरतगढ़:सूरतसागर में गंदापानी व मलबा भराने लगी पालिका.सोये लोग जागते अतिक्रमी
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ की ऐतिहासिक शान और पीने का पानी उपलब्ध कराने वाले विशाल तालाब "सूरत सागर" को नगरपालिका ने गंदा पानी डाल और मलबा कचरा से भराना शुरू कर छोटा सा गंदा तालाब बना दिया है। तालाब के स्वरूप को बदला ही नहीं जा सकता लेकिन यह सब अतिक्रमणकारियों को बसाए रखने की राजनीति के तहत हो रहा है। राजनैतिक लोगों ने तालाब में और तालाब की पायतन भूमि पर मकान बनाए हुए हैं वे भी तालाब को एकदम खत्म करना चाहते हैं।
नगरपालिका कुछ लोगों को साथ रख नाटक भी करती है कि यहां पार्क जैसा निर्माण करा दिया जाए। गणेश मंदिर तालाब में होता था चारों ओर पानी होता था। उसके पास दुर्गा गणेश पूजा और कथा आदि के लिए लोगों ने मिट्टी रेत भरवा कर तालाब को बड़े क्षेत्र में खत्म कर दिया।
* तालाब का बहुत कम हिस्सा बचा है जिसमें गंदा पानी डाला जाता है। मलबा कचरा डाला जाता है। जो समाज तालाब मंदिर आदि की सामाजिक कार्यों व त्योहारों पर पूजा करता है वह नगरपालिका के सौन्दर्य करण की बातों से भ्रमित होकर सो रहा है। अन्य शहरों की घटनाओं व कुछ बातों पर झंडे उठाने धरने प्रदर्शन करने वाले भी यह सब षडयंत्र होते देख रहे हैं। ०0०
10 नवंबर 2024.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार,
( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़.( राजस्थान)
94143 81356
******