मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024

सूरतगढ़:34 अतिक्रमण चिन्हित:हटाए जाएंगे:सीएमओ से सूचना.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 22 अक्टूबर 2024.

मुख्यमंत्री कार्यालय से फोनिक सूचना मिली है कि आवासन मंडल पुरानी कालोनी में आवासों से बाहर 34 अतिक्रमण चिन्हित किए गये हैं। पुलिस दस्ता मिलने और मौका मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद चिन्हित अतिक्रमणों को हटा दिया जाएगा। 

* मुख्यमंत्री की मेल आइडी राइट टू सीएम पर  शिकायत के बाद ये अतिक्रमण तोड़ने के लिए चिन्हित किए गये हैं जो आवासों से बाहर सड़कों तक किए हुए हैं। 

* अतिक्रमणों पर लाल क्रोस का चिन्ह किया जाता है लेकिन बड़े लोगों के अतिक्रमणों पर बहुत फीके चिन्ह किए गये हैं जो अधिक गौर करने पर ही दिखाई देते हैं।

* अब निश्चित है कि ये अतिक्रमण बचाए नहीं जा सकते। देखते हैं अपने आप कितने लोग अतिक्रमण हटाते हैं और कितने लोग नगरपालिका की जेसीबी से तुड़वाते हैं?०0०

**†**







यह ब्लॉग खोजें