गुरुवार, 19 सितंबर 2024

भारतमाला रोड NH 754 के चैनेज 92.5 पर चढाव उतराव स्थाई पक्का बने. 27 गांवों की मांग

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 19 सितंबर 2024.

भारतमाला रोड नं 754 के चैनेज नंबर 92.5 पर उतरने चढने के ढलान चढ़ाव स्थाई हो की मांग को लेकर 14 सितंबर 2024 से आसपास के गांव के लोगों का धरना चल रहा है। प्रभावित लोगों का कहना है कि यहां से श्रीगंगानगर बीकानेर और चुरु लोकसभा क्षेत्र के 18 किलोमीटर घेरे के 27 गांव आवागमन से प्रभावित हो रहे हैं और यह स्थाई उतार चढ़ाव नहीं बना तो हमेशा के लिए ये गांव पिछड़ जाएंगे व विकास से दूर हट जाएंगे और विभिन्न प्रकार की समस्याओं से ग्रसित हो जाएंगे। अभी यह कट उतार चढ़ाव अस्थाई तौर पर चल रहा है जिसको स्थाई निर्माण की मांग को लेकर के ये सभी 27 गांव आंदोलन रत हैं। 



* भारत माला रोड के नीचे से अनूपगढ़ सूरतगढ़ से पल्लू जयपुर के लिंक रोड को जोड़ती है जिसका अंडरपास बना हुआ है लेकिन 27 गांव का रास्ता भारत वाला रोड पर चढ़ने उतरने के लिए स्थाई नहीं बना हुआ है।लोगों को जो परेशानी होने वाली है उसमें सबसे बड़ी परेशानी आवागमन के साथ में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई है। यदि इस इलाके के अंदर कोई गंभीर बीमार हुआ और तुरंत बीकानेर या हनुमानगढ़ चिकित्सा सेवा के लिए जाना पड़ा तो इस भारत माला रोड से तो वह वाहन के जरिए 1 घंटे में ले जाया जा सकता है लेकिन अगर दूसरे रास्ते से जाना हो तो तीन से पांच घंटे तक लग जाते हैं, और इतने में मरीज का बचाना संभव हो जाता है। सूरतगढ़ के सांवलसर सहित अनेक गांव नजदीक पड़ते हैं।  जहां के नेतृत्व करने वाले हेतराम ने बताया कि अभी इस संबंध में बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित कानून मंत्री माननीय अर्जुन राम जी मेघवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। उसके साथ ही नक्शे आदि भी जोड़े गए हैं। 




आसपास के गांवों की महापंचायत भी होने वाली है और उसके बाद में यह आंदोलन जोर पकड़ने की पूरी संभावना है क्योंकि यह भविष्य के लिए जीवन मरण का प्रश्न है।

०0०

* करणीदानसिंह राजपूत.

पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ ( राजस्थान )

94143 81356

*******







यह ब्लॉग खोजें