पुराने बस स्टैंड के खोखे हटाने का नोटिस: रोजाना की रोटी कमाने वाले हैं.
सूरतगढ 18 सितंबर 2024.
नगरपालिका प्रशासन 6 गुणा 6 फुट के छोटे छोटे लक्कड़ लोह पत्तियों के खोखों में सालों से रोजीरोटी में लगे लोगों को हटने का दूसरा नोटिस दे चुका है जिसकी समय सीमा 16 सितंबर 2024 को खत्म हो चुकी है। नगरपालिका प्रशासन अधिशासी अधिकारी अभियंता आदि इन छोटे छोटे मजदूर वर्ग को हटाने में सक्रिय हैं। ये जो अभी खुद दुकानदारी कर रहे हैं जिनके खोखे लगे हैं वे कहां जाएंगे रोजाना की रोटी कैसे कमाएंगे? प्रशासन इसका जवाब नहीं देगा और नेताओं का इन पर कोई ध्यान नहीं है। नेता तो यहां घटना होने पर पैदा होते हैं और इस प्रकार का जीवन एक दो दिन का होता है सो इन 20-25 लोगों के लिए प्रशासन से कौन माथापच्ची करे। ये खोखे पुराने बस स्टैंड पर लगे हैं। ०0०