रविवार, 15 सितंबर 2024

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा मोदी की चिंताजनक सिरदर्दी.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

अरविंद केजरीवाल ने जमानत पर रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री पद से दो दिन बाद त्यागपत्र देने की घोषणा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के लिए भारी चिंताजनक सिरदर्दी पैदा कर दी है। 

* दो दिन पर गौर करें कि इस अवधि में केजरीवाल क्या करने वाले हैं? यह दो दिन ही ऐसी घोषणा है जिसने  भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चिंता में तो डाला ही है बल्कि सोचने के टिप्पणी करने के काम पर लगा दिया है और संपूर्ण मीडिया जगत अखबार हो या चैनल सब पर छा गये हैं। प्रायः इस प्रकार की घोषणाएं करके बयान देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष को कांग्रेस और उसके इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं और पार्टियों को उलझाते रहे हैं। लेकिन इस बार यह तुरुप का इक्का केजरीवाल ने चल दिया। केजरीवाल को दो दिन बाद सीएम पद से त्यागपत्र देना था तो वे दो दिन बाद यह घोषणा कर सकते थे लेकिन दो दिन पहले करके उन्होंने अपनी पापुलर्टी की धाक जमा ली वहीं अपनी आम आदमी पार्टी को  बहुत बड़ा राजनैतिक लाभ हरियाणा विधानसभा चुनाव के मौके पर पहुंचा दिया।

* केजरीवाल ने सिद्ध कर दिया कि वे राजनीति के खिलाड़ी हैं। अब दो दिन और उसके बाद दिल्ली के नये मुख्यमंत्री चयन व शपथग्रहण तक तो मीडिया में सर्वाधिक समय इनको ही मिलेगा। इस कार्यवाही से आम आदमी पार्टी में स्फूर्ति आ आई है और हरियाणा में तो अत्यधिक उत्साह पैदा हो गया है।०0०

15 सितंबर 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकारिता 60 वर्ष,

सूरतगढ ( राजस्थान )

94143 81356

******

* अच्छा लगा हो राजनैतिक सामयिक लेख तो शेयर करें। अनुवाद करें। प्रकाशित करें। अधिक लोगों तक पहंचाएं।

********







यह ब्लॉग खोजें