शटर से बाहर की जमीन पर दुकानदार मालिक नहीं.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 19 सितंबर 2024.
सड़क निर्माण के वक्त शटर से बाहर बनी हुई चौकियां नेताओं या प्रशासनिक अधिकारियों के आगे हाथ जोड़कर निवेदन करके चाहे एक बार बचा ली जाएं लेकिन दुकानदार उस सरकारी या नगरपालिका की सड़क हक की जमीन का मालिक नहीं है और भविष्य में कभी भी जरूरत पर चौकियां साफ हो सकती है। दुकानदार को मालुम है कि कितनी जमीन का मालिक है जिसकी रजिस्ट्री कराई हुई है।
सड़कों के किनारे शहर की सुंदरता और आबोहवा के लिए जगह छोड़ी जाती है और यह जानकारी नेताओं और प्रशासन को होती है। प्रशासन को तो कभी भी इस प्रकार की हां ना में अपनी भूमिका अदा नहीं करनी चाहिए जिससे कोई गलत लाभ उठाता हो। घटना आज की ही है और 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है। ०0०