विधायक डूंगरराम के जन्मदिन पर 465 यूनिट रक्त संग्रह: सूरतगढ कार्यक्रम.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 सितंबर 2024.
युवाओं, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया
मेरे कार्यकर्ता ही जीवन की पूंजी है :- गेदर
सेवा संस्थान, राजस्थान व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरतगढ़ के तत्वाधान में अरोड़वंश धर्मशाला, सूरतगढ़ में विधायक डूंगर राम गेदर का 58 वां जन्मदिवस जनसेवा दिवस की रुप में मनाया गया।
सेवा संस्थान, राजस्थान के संयोजक डॉ. गौरीशंकर निमिवाळ ने बताया कि मैत्री ब्लड बैंक सूरतगढ़ व रुधिर ब्लड बैंक श्रीगंगानगर टीम के संजय योगी व डॉ विषाल, दुष्यंत कायथ ने रक्त संग्रह किया जिसमें 465 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। पिछले वर्ष जन्मदिन पर रिकॉर्ड 1872 युनिट रक्तसंग्रह हुआ था।
आज रक्तदान शिविर का उद्घाटन शिक्षाविद डॉ.कमलजीत सिंह, प्राचार्य स्व.श्री गुरुशरण छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़, शिक्षाविद डॉ. सुशील जेटली संस्थापक टैगोर एजुकेशनल ग्रुप, शिक्षाविद प्रवीण भाटिया संस्थापक भाटिया आश्रम, खेल कोच गुरुप्रेम मान व मोहम्मद सलीम ने किया।
* शिविर की शुरुआत में परसराम भाटिया अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरतगढ़ ने अतिथियों रक्तदाताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं व कार्यक्रम में पधारे हुए आमजन का शब्दों से स्वागत किया।
* शिविर में विशेष रूप से पधारे पूर्व राज्य मंत्री प्रवक्ता महेंद्र गहलोत ने कहा कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता भाग्यशाली है कि डूंगर राम गेदर जैसा विधायक मिला है जिनके जन्मदिन पर देश-प्रदेश सहित विदेशों में जन सरोकार के कार्यक्रम हो रहे हैं। देशभर में 57 से अधिक जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन होना हम सबके लिए गौरव का विषय है रक्तदान सबसे बड़ा दान है।
* शिक्षाविद प्रवीण भाटिया ने युवाओं, कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि देश के युवाओं को जनसेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भूमिका निभानी होगी जिससे समाज व देश का नवनिर्माण होगा। मनुष्य जीवन में रक्तदान सबसे बड़ा दान है जो अकाल मृत्यु को रोकने में सक्षम व जीवनदायनी सजीवनी है हम सबके लिए गौरवान्वित करने वाले क्षण है कि हम जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधि के जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे हैं उन्होंने विधायक डूंगर राम गेदर को महात्मा गांधी की आत्मकथा पुस्तक भेंटकर शुभकामनाएं दी।
** इस अवसर पर विधायक डूंगर राम गेदर ने कहा कि मेरे जीवन में राजनीतिक सुचिता प्रथम है सामाजिक जीवन में हमेशा एक कार्यकर्ता की भूमिका में रहने का संकल्प लिया है मेरे जीवन में द्वेष निमित्त मात्र ही देखने को नहीं मिलेगा सदैव आमजन की पीड़ा को ही अपनी पीड़ा मानी है। उन्होंने देश व प्रदेश में जन्मदिन के अवसर पर जन सरोकार के कार्यक्रमों का होना सुखद बताया मेरे कार्यकर्ता ही जीवन की पूंजी है।
आज अरोड़वंश धर्मशाला रक्तदान शिविर में विधानसभा क्षेत्र के गाँवो, सूरतगढ़ शहर में रक्तबीर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर सुबह से ही युवाओं, कार्यकार्यताओं में रक्तदान को लेकर बड़ा ही उत्साह रहा। रक्तदान शिविर में राजेंद्र सिंह भादू पूर्व विधायक, परमजीत सिंह रंधावा पूर्व राज्य मंत्री, बलराम वर्मा, परसराम भाटिया, गगन वीडिंग, वली मोहम्मद, जुलेखा बेगम, गिरधारी स्वामी, श्रवण सिंगाठिया, ओम स्वामी, ओमप्रकाष गेदर, बनवारीलाल थोरी, बजरंग शर्मा, एडवोकेट साहबराम स्वामी, जयप्रकाश गहलोत, भीमराज जोशी, जयप्रकाश गिल्ला, एड़ सहदेव जोषी, सरपंच केसराराम टाक, राधेश्याम उपाध्याय, ओम राजपुरोहित, परमजीत सिंह बेदी, पृथ्वीराज जाखड़, बलराम कुकड़वाल पार्षद, संदीप सैनी, बंसत बोहरा, आदराम दंगल, अंग्रेज सिंह ढिल्लों नथूराम कलवासिया, रामसिंह सेवटा, करणीदान डाल, कृष्ण जालप, भागी भाट, रिडमल सिंह चौहान, राजेंद्र भोभरिया, विनोद जाखड़ ,करण थोरी, अक्षर नायक, लोकेश जैन, साहिल गेदर, डॉ सुरेश परिहार, डॉ नीरज सुखीजा, प्राफेसर गुरजीत बाजवा, राजनसिंह,प्रवीण गोयल, गंगाराम कुलचानिया, बंशीधर छाबड़ा, अमर सिंह राठौड़ मुस्तफा कुरैशी, योगेश मेघवाल, युवा नेता अश्विनी भांभू, सिकंदर खान, हुसैन खान, सुबोध निबाण, सुभाष हर्ष, गोपी विडिंग, सुनील सिहाग, डॉ.संदीप सिहाग, अनिल बंसल, राधेष्याम सारस्वत, गोपीराम झोरड़ राजाराम बेनीवाल, धनराज भाटी, महेंद्र जैन अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच, नरेंद्र शर्मा, रवि गोयल, राजेंद्र माहर, राजाराम मेघवाल, भागीरथ बरोड़, इंद्राज कालवा राजाराम कालवा, प्रमोद किरोड़ीवाल, स्वामी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश स्वामी, लादूराम स्वामी, अमर सिंह गोदारा, पदमाराम मेघवाल, सूर्य प्रकाश मेघवंशी सीताराम वर्मा, सद्दाम हुसैन मदन सिंह बिदावत, देवेंद्र कुमार गहलोत सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने विधायक गेदर को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
* गिरधारी स्वामी, अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजियासर ने सभी आगंतुकों, रक्त दाताओं ,कार्यकर्ताओं व ब्लड बैंक की टीम सदस्यों का आभार जताया। रक्तदान शिविर मंच का सफल संचालन युवा योगेश मेघवाल ने किया।
*सेवा संस्थान के सचिव विनोद कुमार ढूंढाडा ने बताया कि सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर का 58 वां जन्मदिवस देश और प्रदेश में जनसेवा के कार्यों को लेकर मनाया जा रहा है। अब तक राजस्थान प्रदेश में हजारों यूनिट रक्तदान शिविरों में संग्रहित हो चुका है। इसी क्रम में बीकानेर, नोखा, छोटी कातर, सुजानगढ़, जयपुर, बालोतरा बाड़मेर, जैसलमेर, आहोर, सिरोही, शेरगढ़, बिलाड़ा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता, रक्तवीर रक्तदान कर महादान का पुण्य कार्य कर रहे है।
गेदर के जन्मदिन पर राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिला व उपखंड मुख्यालय विधानसभा स्तर पर रक्तदान, वृक्षारोपण, मेडिकल चेकअप शिविर, गरीब बच्चों को स्टेशनरी वितरण ,रोगीयों को फलाहार, गोशालाओं में गायों को हरा चारा, गुड खिलाकर जनसेवा सप्ताह के रूप में कार्यकर्ता कार्यक्रमों का आयोजन 30 अगस्त से 15 सितंबर तक होगा।
डॉ. गौरीशंकर निमिवाळ,
सेवा संस्थान, राजस्थान
97854 17754.
******