सूरतगढ:विवेकानंद स्कूल जमीन प्रस्ताव पर नया अपडेट.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 27 अगस्त 2024.
नगरपालिका द्वारा विवेकानंद स्कूल को शिक्षा प्रसार के लिए दी गई जमीन के प्रस्ताव को पारित कर सरकार को भेजा जाना है जिसे रोकने के लिए कांग्रेस की ओर से 28 अगस्त की बैठक से पहले 27 अगस्त तक भरसक प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक यही हालात हैं कि उक्त प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाएगा। कांग्रेस के पांच छह पार्षदों की तरफ से पालिका में पार्षद बसंत कुमार बोहरा के नेतृत्व में खाली पीपा बजाते हुए प्रदर्शन किया गया। बसंतकुमार बोहरा ने पहले भी पीपा बजाकर प्रदर्शन किया था तब रिजल्ट खाली रहा था।
*इस प्रस्ताव पर लेटेस्ट खबर है कि जो भाजपा पार्षद और कांग्रेस के पार्षद जमीन देने का समर्थन करेंगे उनको नगरपालिका के आगामी चुनाव में पार्टी टिकट नहीं मिलने की हालत में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने की सोच बनी है।
* लेटेस्ट खबर है कि भाजपा पार्षद नगर पालिका की बैठक से पहले पार्टी की बैठक में ही नहीं जाएंगे। भाजपा पार्षदों को पार्टी बैठक की कोई परवाह नहीं है।
*ऐसे ही हालत कांग्रेस में है। विधायक डुंगरराम गेदर और ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया के कहे अनुसार कांग्रेस के पार्षद भूमि आवंटन का विरोध नहीं करेंगे।
* कांग्रेस पार्टी के पार्षद भी आगामी चुनाव में पार्टी टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय रूप से चुनाव में उतरेंगे।
*परसराम भाटिया और धर्मदास सिंधी के बारे में तूफानी चर्चा हर ओर चल रही है जिसके कारण भी कांग्रेस के पार्षद क्षुब्ध हैं और वे विवेकानंद स्कूल को जमीन दिए जाने का समर्थन करेंगे।* स्कूल को जमीन दिए जाने के प्रस्ताव का समर्थन करने वालों के बारे में बोर्ड बैठक से पहले कुछ भी अफवाह उड़ाई जा सकती है।
** लेटेस्ट अपडेट यह है कि पार्षद अपनी पार्टियों की गाईड लाईन यानि निर्देश को नहीं मानते हुए स्कूल को जमीन देने के प्रस्ताव का समर्थन करेंगे। नगरपालिका कार्यालय के आगे कांग्रेस की ओर से विरोध और धरना प्रदर्शन करने के लिए टैंट लगाया गया है। कार्यालय पर सुरक्षा इंतजाम भी होंगे।
०0०