गुरुवार, 29 अगस्त 2024

सूरतगढ का हाल:दशा,दुर्दशा और सत्यानाश!

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 30 अगस्त 2024.

अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा का साफसुथरा कक्ष और पालिका भवन कार्यालय के आगे गंदगी भरा टूटा फूटा नाला और वहीं लगा है सूरतगढ 2024 स्वच्छता अभियान का प्रचार। पूजा शर्मा बताए कि क्यों है ऐसा बुरा हाल?





 स्वच्छता अभियान का प्रचार और वहीं पर सफाई का बुरा हाल हो तब अनुमान लगाएं कि पूरे सूरतगढ शहर का हाल क्या होगा? पूरा शहर हर सड़क मोहल्ले का क्या हाल होगा? 

* ईओ पूजा शर्मा को सफाई कराने की तरफ ध्यान कौन दिलाए? जब सारे शहर ने ही आंख नाक कान बंद कर रखे हैं। नेता, राजनैतिक सामाजिक व्यापारिक संगठन सभी चुप हैं।

०0०






यह ब्लॉग खोजें