बुधवार, 28 अगस्त 2024

सूरतगढ:पालिका बोर्ड बैठक 28 अगस्त में क्या हुआ? विशेष रिपोर्ट.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 28 अगस्त 2024.

नगर पालिका सूरतगढ़ बोर्ड की 28 अगस्त की बैठक में कुल 14 प्रस्ताव थे और 1 प्रस्ताव अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने पत्रकारों को भूखंड देने संबंधी बैठक में ही रखा। सभी 15 प्रस्ताव पारित हो गए।





*विभिन्न संस्थाओं को रियायती कीमत पर भूमि देने के  प्रस्ताव विचार विमर्श व आवंटन के प्रस्ताव पारितकर राज्य सरकार को भिजवाने के थे। 

आज की बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा,प्रतिपक्ष नेता परसराम भाटिया, विधायक डुंगरराम गेदर,अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा व पार्षदों की मौजूदगी रही। उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी सहित कुछ पार्षद आए नहीं।

* विवेकानंद पब्लिक स्कूल जाखड़ांवाली को  आवंटित की हुई जमीन का प्रस्ताव भारी बहुमत से पारित हुआ। प्रतिपक्ष नेता परसराम भाटिया और विधायक डुंगरराम गेदर ने विरोध किया। *अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि विवेकानंद स्कूल को आवंटित हुई भूमि का प्रस्ताव 31 पार्षदों की ओर से रखा गया। नगर पालिका नियमानुसार पार्षदों का यह प्रस्ताव ऐजेंडे में शामिल करना अध्यक्ष के लिए अनिवार्य होता है।अब उसे पारित करना और पारित नहीं करना उपस्थित पार्षदों के अधिकार में है। अब पार्षद निर्णय करेंगे। काफी देर बहस होती रही। इसके बाद वोटिंग हुई। प्रस्ताव के पक्ष में 26 पार्षद रहे और  विरोध में केवल 7 पार्षद ही थे।  अध्यक्ष ने अध्यक्षता के कारण वोट नहीं दिया। अध्यक्ष का वोट माने तो प्रस्ताव के पक्ष में 27 पार्षद रहे। 

एक प्रकार से विवेकानंद स्कूल को जमीन के प्रस्ताव का विरोध बुरी तरीके से पिट गया।

* शिक्षा प्रसार के लिए दी जा रही जमीन जिसकी कीमत सन् 1997 में जमा हो चुकी का विरोध करने पर परसराम भाटिया को बहुत बातें पार्षदों की ओर से सुनाई गयी। परसराम भाटिया पर पंप हाऊस जमीन का पट्टा बनाने के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया गया।

*अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकारों को भूखंड दिए जाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि सरकार द्वारा जो नियम बने हुए हैं उसके तहत पात्र पत्रकारों को किशनपुरा आबादी इलाके में भूखंड देंगे।

* ओमप्रकाश कालवा के विरोधी पक्ष की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में विवेकानंद स्कूल को जमीन देने का मामला रखा गया जिसकी सुनवाई का समय आया लेकिन उससे बहुत पहले ही सभी प्रस्ताव पारित हो चुके थे।

* सभी प्रस्तावों के पारित होने पर अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा बहुत प्रसन्न दिखाई दिए। बातचीत में बताया कि जो प्रस्ताव विभिन्न समाजों को जमीन आवंटन संबंधी पारित हुए हैं उनसे शहर के विकास को गति मिलेगी। कालवा ने बोर्ड की बैठक की व्यवस्था पर अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा की सराहना की। 

*यहां पर सभी प्रस्तावों को दिया जा रहा है। 


******






यह ब्लॉग खोजें