पूजा छाबड़ा का सूरतगढ को जिला बनाने के लिए बड़ा प्रयास.29 अगस्त 2024.
*गुरूशरण छाबड़ा का 2008 का लिखा पत्र उपमुख्यमंत्री बैरवा को सौंपा.*
* करणीदानसिंह राजपूत *
जयपुर /सूरतगढ 29 अगस्त 2024.
शराबबंदी नशा मुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने आज माननीय उपमुख्यमंत्री एवं नव गठित जिलों की समीक्षा हेतु गठित मंत्रिमंडल उप समिति के संयोजक श्री प्रेमचंद बेरवा जी स्व गुरूशरण छाबड़ा के उस पत्र की प्रति सौंपी जो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को 11 अगस्त 2008 को लिखा गया था।
पूजा ने बैरवा के निवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर 31 अगस्त को कमेटी की फाइनल रिपोर्ट पेश करने से पूर्व अध्यक्ष महोदय को फिर से ज्ञापन पेश कर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को दोहराया।
* उपमुख्यमंत्री को स्वर्गीय गुरुशरण छाबड़ा द्वारा सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जी को लिखे हुए पत्र की कॉपी भी सौपी।
सूरतगढ़ को जिला बनाने* व *राजियसर स्टेशन उपतहसील को तहसील* तथा * *जैतसर उप तहसील को तहसील बनाने* व श्री *गंगानगर जिले ***में शामिल करने हेतु क्षेत्र के आमजन की मांग को देखते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन पेश किया तथा साथ ही क्षेत्र की आमजन की भावनाओं से भी अवगत कराया व पूर्व में चले आंदोलन की विस्तार से चर्चा की।
०0०