* करणीदानसिंह राजपूत *
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने बजट को बताया हर वर्ग के लिये हितकारी
राष्ट्र को विकसित भारत व वैभवशाली भारत बनाने वाला बजटः श्री निहालचंद
श्रीगंगानगर, 25 जुलाई 2024.
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहालचंद ने मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 2024-25 जारी बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट हर वर्ग के लिये हितकारी है तथा मोदी सरकार ने इस बजट से विकसित भारत की नींव रख दी है।
श्री निहालचंद ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में युवाओं, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं के साथ-साथ हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। आम बजट में आम आदमी की जरूरत वाली वस्तुओं में राहत देने के साथ-साथ किसान व आम नागरिक की जरूरत को देखते हुए सोलर पैनल भी सस्ते किये गये हैं। युवा वर्ग पर बजट को केन्द्रित करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसकी व्यवस्था केन्द्रीय बजट में की गई है। उन्होंने केन्द्रीय बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए राष्ट्र को विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया है।
श्री निहालचंद ने कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक जनकल्याणकारी सरकार का उदाहरण दिया है। आमजन को राहत देने के साथ-साथ किसानों, व्यापारियों व महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। आयकर देने वाले नागरिकों को भी इस बजट में राहत दी गई है। वास्तव में यह बजट जनकल्याणकारी व राष्ट्र को विकसित भारत व वैभवशाली भारत बनाने वाला बजट है।o0o