गुरुवार, 18 जुलाई 2024

कांग्रेस का प्रदर्शन और धरना:नाले सफाई,स्ट्रीट लाइट,पट्टेमुद्दे.



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 जुलाई 2024. 

कांग्रेस पार्टी की ओर से नगरपालिका प्रशासन मुरादाबाद के नारे लगाते हुए आज 18 जुलाई को नगर पालिका में प्रदर्शन करते हुए धरनालगाया गया।



*अधिशासी अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था बड़े नालों की सफाई फेरो कवर लगाने कचरे के ढेर हटाने, स्ट्रीट लाइट लगाने, सड़कों के गड्ढे भरवाने और लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले प्रशासन शहरों की ओर में जिन लोगों ने भूखंड नियमन की राशि जमा करवादी उनको पट्टे दिए जाने की मांग की गई है। नालों में गौ वंश गिरने की घटनाओं पर नालों की सफाई और फेरो कवर लगाने की मांग भी है। 

कांंग्रेस ने आरोप लगाया है कि एक माह पहले 18 जून 2024 को पार्टी की ओर से ज्ञापन दिया गया था जिसमें ये मांगे थी लेकिन अभी तक उनका  निस्तारण नहीं किया गया।इन सभी मांगों को अब पूरा किया जाए।अधूरे और सभी  निर्माण चुनाव से पहले ही पूरे किए जाएं। बरसात का पानी निकास नहीं होने का रोष प्रगट किया गया।

 इस प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू, बलराम वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश गहलोत, सतनाम वर्मा, निजामुद्दीन, मनीष खोरवाल, शहाबुद्दीन गौरी,अंग्रेज सिंह, लालचंद परिहार,  संदीप कुमार, लखविंदर सिंह, भीमराज जोशी, राधेश्याम उपाध्याय सहित अनेक लोग शामिल थे। नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। नगर पालिका के कार्यालय के अंदर धरना लगाया गया।०0०






****



यह ब्लॉग खोजें