* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 3 जुलाई 2024.
सूरतगढ़ के बहुत बड़े भूखंड घोटाले के मुकदमा नं 5/2013 में फंसे बड़े लोगों में नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष कृष्णा भाटिया के अलावा गोपाल शर्मा, मोहम्मद शकील, मोहम्मद सलीम,अशोक कुमार, सरोज रानी,जवाहरलाल चुघ और सुशीला देवी आरोपित हैं।
भ्रष्टाचार का यह मुकदमा सेशन कोर्ट विशिष्ट न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण श्री गंगानगर में चल रहा है जिसकी आगामी तारीख 6 जुलाई 2024 है।
*उक्त मुकदमें में विशिष्ट लोक अभियोजक द्वारा बार बार मूल रिकॉर्ड मंगवाया गया लेकिन नगरपालिका में बैठे पूर्व अधिशासी अधिकारियों ने सांठगांठ कर रिकॉर्ड नहीं भिजवाया। राजस्थान सरकार और एसीबी अदालतें पुराने मुकदमों के सालों तक लंबित रहने पर सख्त हुई है। अब अदालत ने रिकॉर्ड आगामी तारीख से पहले पहुंचाने का आदेश दिया है।
* न्यायालय ने 29 जून 2024 को ईओ को पत्र में लिखा जो नगरपालिका में पहुंच गया है और अब रिकॉर्ड पेश नहीं किया गया तो ईओ पर आफत आएगी।
👍 अदालत ने मुकदमों से संबंधित निम्न मूल रिकॉर्ड मंगवाया है।
कार्यालय नगर पालिका पत्र सं. 1682, 15 मई 2008 के दस्तावेज,भूखंड संख्या 19, 12, 72, 76,29, 30, 3, 70, 56, 27, 79 के मूल दस्तावेज और पत्रांक 1460 दिनांक 7 मई 2008 के दस्तावेज भी उपलब्ध कराने का लिखा गया है।
👍 नगरपालिका में वर्तमान में अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा है जिनको अदालत के निर्देशानुसार मूल दस्तावेज 6 जुलाई से पहले अदालत में सुरक्षित पहुंचाने हैं। अदालत के पत्रानुसार अब केवल दो दिन 4 और 5 जुलाई ही बचे हैं।अपनी नौकरी कोई भी खतरे में नहीं डालेगा। ०0०
******