शनिवार, 27 अप्रैल 2024

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर पट्टे नहीं देने का आरोप गंभीर.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 27 अप्रैल 2024.

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा पर गंभीर आरोप लग रहा है कि वे शुल्क रकम जमा पट्टे भी नहीं दे रहे। लोकसभा चुनाव में सरकार की ओर से आदर्श आचार संहिता में पूर्व में शुल्क जमा कराए पट्टों के वितरण पर कोई रोक नहीं है। इसके बावजूद लोगों को पट्टे नहीं दिए जाने,सफाई अव्यवस्था को लेकर चुनाव में नाराजगी का प्रचार हो गया और अनेक लोग भाजपा को वोट देने घरों से ही नहीं निकले।* नगरपालिका में चक्कर लगवा कर पट्टे दिए जाने और नामान्तरण कराने वाले, रिश्वत लेकर पट्टे दिए जाने के मामलों में अधिकांश लोग मोदी को वोट देने घरों से नहीं निकले।* चर्चा आम है कि नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा से नाराज लोगों ने भाजपा की प्रियंका बेलान को वोट नहीं दिये। उनके वोट कुलदीप इंदौरा को दिए गये। 4 जून को परिणाम में खुलासा होगा कि सूरतगढ़ में वोटिंग कैसे हुई?यह शिकायत अब पूर्व विधायक रामप्रताप कासनिया तक पहुंची है। देखते हैं कि दो महीनों से चुप कासनिया अब आगे क्या करते हैं? 

* नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा सीवरेज घोटाले में सस्पेंशन से बहाल होकर 20 फरवरी 2024 को चेयर पर आए तब कालवा और रामप्रताप कासनिया ने पट्टे दिए जाने की घोषणा की थी। कहा था किसी को पट्टों के लिए शुल्क से अधिक पैसे देने की जरुरत नहीं है। कोई पैसे मांगे तो शिकायत करें। मीडिया को भी करें। अब हालात यह है कि रकम जमा कराए हुए पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे?०0०

*****





यह ब्लॉग खोजें