* करणीदानसिंह राजपूत *
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ निर्वाचित हुए। राठौड़ 19 मतों के बहुमत से कड़ी टक्कर में जीते। यह निर्वाचन 2024- 2025 के लिए 29 मार्च 2024 को संपन्न हुआ था।मतगणना संपन्न होने के पश्चात विजेता प्रत्याशियों की घोषणा हुई।
💐पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड़ निर्वाचित घोषित किए गए।
राठौड़ को मिले 249 मत अभय जोशी को मिले 230 राधा रमन शर्मा को 213 रूपेश टिंकर को 117 भागीरथ 79 और बबीता शर्मा को मिले मात्र 20 वोट। केवल19 वोटो से जीते वीरेंद्र सिंह राठौड़।
*अध्यक्ष- वीरेंद्र सिंह राठौड़ (बिल्लू बन्ना)
*उपाध्यक्ष- विमल सिंह तंवर
*महासचिव-योगेंद्र पंचोली
*कोषाध्यक्ष- गिर्राज गुर्जर
* निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य
1, अनीता शर्मा
2, पुष्पेंद्र सिंह राजावत
3, सत्य पारीक
4, संजय गौतम
5, नमोनारायण अवस्थी
6, शालिनी श्रीवास्तव
7, सिद्धार्थ उपाध्याय
पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर के *नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों* को बहुत - बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
👍 आशा करते हैं कि इस नेतृत्व में राजस्थान के पत्रकारों को शक्ति एवं ऊर्जा मिलेगी। पिंकसिटी प्रेस क्लब का बड़ा महत्व रहा है। क्लब के समाचार और महत्वपूर्ण लोगों को आमंत्रित कर करवाए जाने वाले साक्षात्कारों पर सारे राजस्थान के पत्रकारों की दृष्टि रहती है।
1 अप्रैल 2024.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार,
पत्रकारिता (60 वर्ष उम्र 78)
सूरतगढ़ ( राजस्थान)
94143 81356
*******
****