सोमवार, 18 मार्च 2024

ओम कालवा की बहाली के विरुद्ध HC में रिट:4 पार्षदों की रिट

 


* सूरतगढ़ 18 मार्च 2024.

नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा की बहाली को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।

न्यायिक जांच पूरी नहीं होने के बावजूद बहाली को बताया गलत। 

पार्षद परसराम भाटिया,श्रीमती तुलसी असवानी, फारूक मोहम्मद और बसंत कुमार बोहरा ने दायर की याचिका। उच्च न्यायालय के कोर्ट नं 5 में कल 19 मार्च को होगी सुनवाई।

* अध्यक्ष ओम कालवा ने लगाई केवियट।

कालवा स्वयं कोर्ट में उपस्थित हुए।

* विदित रहे कि कालवा को 24 जुलाई 2023 को न्यायिक जांच के लिए सस्पैंड किया गया। 28 जुलाई को परसराम भाटिया को कार्यवाहक नियुक्त किया। लगातार 120 दिन तक वे पद पर रहे। 25 नवंबर को भाटिया का कार्यकाल रहा। उसके बाद पद खाली रहा। 19 फरवरी 2024 को डीएलबी ने दौराने  जांच बहाल किया। यह जांच किस स्टेज पर है यह मालुम नहीं हो रहा।

👍 ओमप्रकाश कालवा की बहाली के बाद से सूरतगढ़ में राजनीति गर्माई हुई है। ०0०

०0०








यह ब्लॉग खोजें