श्रीगंगानगर: भाजपा टिकट प्रियंका बेलान को घोषित
* करणीदानसिंह राजपूत *
24 मार्च 2024.
श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर भाजपा ने बदलाव की मांग को ध्यान में रखते हुए नारी शक्ति को प्राथमिकता देते हुए प्रियंका बेलान को प्रत्याशी घोषित किया है। 36 वर्षीय प्रियंका अनूपगढ़ में जिला परिषद की अध्यक्ष हैं।
*इसबार श्रीगंगानगर की टिकट आसानी से घोषित होने में पेंच फंसते रहे हैं। निहालचंद मेघवाल के साथ कैलाश मेघवाल का नाम छाया रहा। फिर
सांसद निहालचंद मेघवाल और ममता नायक का नाम आया।
निहालचंद मेघवाल 7 बार प्रत्याशी घोषित हुए और 5 बार सांसद निर्वाचित हुए। इसबार टिकट मिलना मुश्किल हो गया था। एक महत्वपूर्ण स्थिति दब नहीं रही थी कि निहाल चंद मेघवाल का विरोध है जिसके कारण ही बदलाव की मांग मजबूत होती गई।
सन् 1952 से 2019 तक इस सीट पर पुरूष ही सांसद चुने जाते रहे।०0०
०0०