* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 30 जनवरी 2024.
नगरपालिका प्रशासन को आज उन अतिक्रमणों को आखिर तोड़ना ही पड़ा जो कुछ नेता पार्षदों की शह पर बने और दुबारा भी बन गये। लगातार मीडिया में सोशल मीडिया में समाचारों के बाद भी ईओ पवनकुमार और अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी कालूराम सेन कार्यवाही करने की जिम्मेदारी नहीं समझ रहे थे। खुद पर कार्यवाही के दबाव में काफी दिनों बाद अतिक्रमण तोड़े गये जो समाचारों के बाद एक दिन भी नहीं रहने चाहिए थे। वार्ड नं 26 का अतिक्रमण बडी सड़क पर तोड़ने के बाद चुनाव आचार संहिता में दुबारा हो गया। दोनों अधिकारियों को मालुम हो गया लेकिन नहीं तोड़ा। कुछ पार्षद सैटिंग और दोस्ती निभा रहे थे। इन अतिक्रमण पर कुछ होने वाले भय और दबाव से आखिर आज यह अतिक्रमण तोडा गया।
*कुछ पार्षदों ने अतिक्रमण तोडऩे की मांग भी की थी। हालांकि फोजी का कब्जा शिकायत में नहीं था।
* एक अतिक्रमण तोड़ा गया और मलबा छोड़ दिया। देखते हैं कि मलबा की हजारों ईंटें कब उठाई जाती है?
**नगरपालिका में अभी बहुत कुछ होने वाला है। शिकायतें बस्तों में दबा दी गई वे भी खुलेंगी।०0०
******