सोमवार, 27 नवंबर 2023

टाइगर डिफेंस अकेडमी सूरतगढ़ के पांच युवाओं ने गुजरात में रचा इतिहास


सूरतगढ़ 27 नवंबर 2023.

गुजरात में 26 नवंबर को राज्य स्तरीय दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सूरतगढ़ टाइगर डिफेंस अकेडमी के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

यह दौड़ अलग-अलग कैटेगरी में हुई जिसमें 15 से 20 किमी की कैटेगरी में विष्णु कुशवाह ने 10 किमी दौड़ में 44.40 मिनिट में दौड़ पूरी कर कांस्य फिनिशर पदक हासिल किया।

 वह इसके अलावा 15 से 20 कैटिगरी में 5कि.मी दौड़ में दीपांशु ने 5वीं रैंक प्राप्त की व मयंक प्रताप ने इसी कैटेगरी में 7वी रैंक हासिल कर कांस्य फिनिशर पदक हासिल किया।

 10 से 15 किमी की कैटेगरी में हर्षित राठौर ने 6वीं रैंक  प्राप्त की और कांस्य फिनिशर पदक हासिल किया। इसी कैटेगरी में 5 कि.मी 9 वीं रैंक हासिल कर कांस्य फिनिशर पदक प्राप्त कर लिया।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीता दानी जी गुजराती फिल्मी कलाकार वे RJ देवकी जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

यह दौड़ साबरमती रिवरफ्रंट स्पोर्ट पार्क मैं सरदार ब्रिज से शुरू होकर गांधी ब्रिज से घूम कर  सरदार ब्रिज पर ही संपन्न हुई।

इस राज स्तरीय मैराथन दौड़ में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।०0०





यह ब्लॉग खोजें