शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

सूरतगढ़:राजेंद्र भादू के स्वागत की रिपोर्ट ऐसे चली तो भाजपा को खतरा

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 नवंबर 2023. राजेंद्र भादू के स्वागत और चुनाव में साथ देने के लिए पहले ही दिन जिस तरह से गांवों में लोग उमड़े हैं और ऐसी चाल आगे रहती है उससे भाजपा उम्मीदवार रामप्रताप कासनिया के लिए खतरे की घंटी बज गई है। भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर राजेंद्र भादू बागी योद्धा के आक्रामक रूप में उतरे हैं। बागी योद्धा का वार बहुत घातक होता क्योंकि वह अपनी परवाह नहीं करता और जीत के लिए बीच में बाधक सामने वाले पर वार करता है। राजेंद्र भादू का निशाना भाजपा उम्मीदवार रामप्रताप कासनिया है जिससे गांवों के लोग बेहद नाराज हैं। 

पहले कांंग्रेस के डुगरराम गेदर और भाजपा के रामप्रताप कासनिया के बीच मुख्य टक्कर मानी जा रही थी लेकिन भादू के रण में कूद जाने के बाद यह तिकोनी टक्कर हो गई है। भादू भाजपा से विधायक रह चुके हैं इसलिए उनका संपर्क भाजपा कार्यकर्ताओं से रहा और अब वे टूट कर भादू के साथ दिखाई पड़ने लगे हैं। इस टूटन को तथा भादू को रोकना भाजपा और उम्मीदवार कासनिये की पहली बड़ी आवश्यकता है। अगर भाजपा और कासनिया इसमें मामूली चूक करते हैं या आलस्य में रहते हैं तो भाजपा की जीत निश्चित रूप से खटाई में पड़ जाएगी। लोग आशंकित हो रहे हैं कि कहीं कांंग्रेस और निर्दली भादू के बीच मुख्य टक्कर ना बन जाए।०0०





यह ब्लॉग खोजें