* करणीदानसिंह राजपूत *
राजस्थान की कांग्रेस सरकार की 7 गारंटी योजना का जादू कुल 200 सीटों में से 156 सीटों पर पक्का चलने का प्रचार कांग्रेस और अशोक गहलोत को सवालों के घेरे में खड़ा करता है कि इससे तो आप सच्चे प्रमाणित नहीं हो रहे।
* पक्का मालुम पड़ ही गया है तो परिणाम बदलने वाला नहीं है। बतलादो 156 सीटें कौनसी है जिन पर जीत पक्की है ? कांग्रेस की जहां 156 सीटों पर जीत पक्की मतलब भाजपा की वहां पक्की हार। बड़े जोश से बताना चाहिए।
** 7 गारंटी का जादू वास्तव में इतना शक्तिशाली था कि 156 सीटों पर पक्का चल गया तब जादू 44 पर क्यों नहीं चल पाया?
* मेरे 60 साल की पत्रकारिता में ऐसा विज्ञापन मैंने तो नहीं देखा, मेरी नजरों में तो नहीं आया।
* यह स्पष्ट रूप में एकतरह का पूर्वानुमान है जो विज्ञापन के रूप में जारी किया गया है और निर्वाचन आयोग पूर्वानुमान पर रोक लगा चुका है।
* इस विज्ञापन पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं? कोई दल शिकायत करेगा या नहीं? ०0०
******