रविवार, 13 अगस्त 2023

राजस्थान में उचित मूल्य दुकानदार आंदोलन पर:काम बंद.धरने पर बैठे

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों के आर्थिक सुधार वास्ते सरकार से अंतिम निर्णय होने तक कार्य बहिष्कार जारी है. 

* सूरतगढ़ तहसील के सभी राशन डीलर उपखंड कार्यालय के आगे निरंतर धरना दे रहे हैं। 


👍 डीलर फेडरेशन राजस्थान इकाई की मुख्य मांगों में। 

* न्यूनतम इनकम गारंटी योजना के तहत ₹30000 मासिक घोषणा की जाए या ₹200 प्रति क्विंटल कमीशन किया जाए, 6 महीना की बकाया राशि एक साथ भुगतान की जाय। 

पोस मशीन की 5. 01 प्रति क्विंटल कटौती बंद हो, केंद्र सरकार द्वारा बढाई ₹20 प्रति क्विंटल में से ₹12 की गई कटौती वापस हो।

 गेहूं आवंटन पर एक रुपए छीजत लागू की जाए। 60 वर्ष की आयु के पश्चात लाइसेंस ट्रांसफर की स्वीकृति जारी हो। 

फूड पैकेट वितरण पर ₹30 प्रति पैकेट कमीशन दिया जाए। फूड पैकेट गेहूं वितरण एक बार अंगूठे में सत्यापन हो।

*  जब तक मांगों का निर्णय नहीं होता है तब तक समस्त राशन डीलर फूड पैकेट और गेहूं सरकार से प्राप्त नहीं करेंगे. 

सूरतगढ़ उपखंड कार्यालय के आगे डीलरों का धरना चल रहा है।०0०

******







यह ब्लॉग खोजें