* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 3 अगस्त 2023.
सूरतगढ़ सीट पर संघ की तरफ से भाजपा टिकटार्थियों में कोई नाम नहीं है। संघ की तरफ से न तय है न घोषणा है न किसी पर ईशारा है। संघ की तरफ से अभी कोई नाम प्रस्तावित भी नहीं है।
संघ के स्वयंसेवक तो कई हैं जो अभी टिकटार्थी हैं। अभी सभी अपने अपने स्तर पर टिकट के दावेदार हैं और अपने अपने स्तर पर अपने तरीकों से प्रचार और संपर्क कर रहे हैं। ०0०
*****