शनिवार, 26 अगस्त 2023

विद्युत अभियंता अजय शर्मा पिटाई केस में मनोज जांगू गिरफ्तार.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 26 अगस्त 2023.

 विद्युत समस्याओं के मामले में  थर्मल घेराव के समय  24 अगस्त को विद्युत वितरण निगम के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा के साथ हुई मारपीट की घटना के मामले में राजियासर पुलिस ने मनोज जांगू निवासी सूरतगढ़ को आज गिरफ्तार किया है।

 अधिशासी अभियंता की ओर से 11 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा कराया गया था।

*  मुकदमे में राकेश बिश्नोई सोमासर, युसूफ खान ठुकराना, मनोज जांगू सूरतगढ़, राजेश ज्याणी सोमासर, नेतराम भादू लधेर,राकेश भादु लधेर,अर्जुन पूनिया देईदासपुरा, पवन कुमार गोदारा भोजूसर, नत्थूराम गोदारा देईदासपुरा,सुभाष सिहाग सूरतगढ़, महेंद्र सिंह डीडवाना के नाम है। इनके अलावा अन्य लोग भी शामिल बताए गए थे।

 विद्युत कर्मचारियों ने समस्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रखी है। 

मनोज जांगू की गिरफ्तारी के बाद राकेश बिश्नोई का बयान आया है कि इससे आंदोलन खत्म नहीं होगा। 

नरेंद्र घिंटाला ने कहा कि  किसानों के साथ हर वक्त खड़े रहेंगे। ०0०

*******








यह ब्लॉग खोजें