* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 31 अगस्त 2023.
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जगमोहन हर्ष ने आज यहां कार्यभार ग्रहण किया। हर्ष ने कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कर्मचारियों को विजन 2030 के बारे में पहला विशेष निर्देश दिया कि इस पर खास ध्यान रखते कार्य करना है और कोई कागज दबा हुआ नहीं रहे।
मूलतः बीकानेर के रहने वाले जगमोहन हर्ष अपनी 35 साल की आयु में दस साल की सर्विस कर चुके हैं। विभिन्न स्थानों का कार्य अनुभव है। श्रीगंगानगर जिले में पहले पदमपुर में कार्य कर चुके हैं।
हर्ष के कार्यभार ग्रहण की सूचना मिलते ही पार्षद आदि मिलने पहुंचने लगे।०0०
******