राज्यमंत्री गेदर का सूरतगढ़ क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं पर घर-घर चर्चा अभियान 27 से
श्रीगंगानगर, 26 जुलाई 2023
माटी एवं शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगर राम गेदर ‘‘योजनाओं पर घर-घर चर्चा’’ अभियान का आगाज 27 जुलाई से सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव 7 एसजीएम से करेंगे।
श्री गेदर ने बताया कि अभियान के तहत राज्य सरकार की जन कल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी और उनके फायदे आम जन को बताने के साथ-साथ घर-घर जाकर यह बताया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ कैसे लिया जा सकता है।
--------