* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ विधानसभा सीट से सन् 2023 के चुनाव के लिए सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करने वाली पार्टी ' जननायक जनता पार्टी' बन गयी है।
पृथ्वीराज मील को प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही 24 जुलाई को किसान महा पंचायत में वोट भी मांगने शुरु कर दिए। चाबी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील भी कर दी गयी।
पृथ्वीराज मील ने दावा किया कि वे जिला प्रमुख रहे। आजतक उनकी छवि साफसुथरी रही है और आगे भी वे अपने व्यवहार को साफसुथरा बनाए रखेंगे।
पृथ्वीराज मील जननायक जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष हैं। पत्रकार वार्ता में पहले ही सूरतगढ़ से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके थे।
पृथ्वीराज मील की चुनाव में क्या स्थिति रहेगी यह समय बताएगा लेकिन 24 जुलाई की किसान महा पंचायत में जिस ढंग से जोश के साथ घोषणा हुई है वह पावरफुल मानी जानी चाहिए। पृथ्वीराज 2008 में अपने ही मील कुटुम्ब के गंगाजल मील को विधायक बनाने में ख्याति प्राप्त रहे हैं। पृथ्वीराज के पास युवा कहलाने वाले उत्साहित लोगों की टीम है।
फिलहाल इतना कहा जा सकता है कि जननायक जनता पार्टी का प्रत्याशी पृथ्वीराज मील कमजोर नहीं है। ०0०
*****