रविवार, 2 जुलाई 2023

15 दिन बाद सूरतगढ़ अनिश्चित काल बंद करने की घोषणा:जिला बनाओ मांग

 

सूरतगढ़ 2 जुलाई 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से 17 जुलाई से अनिश्चित काल तक बाजार बंद, धान मंडी बंद, शिक्षण संस्थाएं बंद, सरकारी कार्यालयों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

* इसके लिए सभी संस्थाओं, सभी संगठनों, स्टियरिंग कमेटी सदस्यों, व्यापार मंडल, व्यापारिक असोसिएशन, सभी प्रमुख व्यक्तियों, प्रधान सरपंच चैयरमैन पार्षद डारेक्टर आदि जनप्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक 9 जुलाई को आहूत कर सभी को अनिश्चितकालीन बंद के लिए  जिम्मेवारी दी जावेगी।

* कार्य समिति की बैठक अध्यक्ष विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में शाम को सैन मंदिर परिसर में हुई। 




👍 शराबबंदी नशामुक्ति आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा के  सूरतगढ़ को जिला बनाने के अभियान का  सरकार पर दबाव बना हुआ है। पूजा छाबड़ा जयपुर एस एम एस में सघन चिकित्सा ईकाई में उपचाराधीन है।पूजा छाबड़ा के संघर्ष से मुख्यमंत्री कोई निर्णय ले सकते हैं,ऐसी संभावना मानी जा रही है।

 ०0०











 

यह ब्लॉग खोजें