सोमवार, 24 अप्रैल 2023

अंतरराष्ट्रीय कोच महावीर सैनी आदि ने क्रमिक अनशनकारियों को माला पहनाई

 





* करणीदानसिंह राजपूत * 

सूरतगढ  24 अप्रैल 2023.

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की ओर से सूरतगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर  महाराणा प्रताप चौक पर धरने के 35वे दिन पिपेरन ग्राम पंचायत सरपंच लालचंद लोहरा, उपसरपंच रामचंद्र भादू  ,हेमराज भादू ,मंगलाराम स्वामी ,पूर्व पार्षद मालाराम सांसी ,निजी शिक्षण संघ सूरतगढ़ की ओर से प्रमोद कुमार क्रमिक अनशन पर बैठे | 


 खेल जगत के प्रसिद्ध  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कोच महावीर सैनी ,पीसीसी सदस्य परसराम भाटिया, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर,पार्षद बसंत कुमार बोहरा  ने माला पहनाकर क्रमिक अनशनकारियों को क्रमिक अनशन पर बिठाया |०0०





यह ब्लॉग खोजें