गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

सरपंच आरती विनोद जाखड़ ने सूरतगढ को जिला बनाने की मांग की।



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 13 अप्रैल 2023.

रामसरा जाखड़ान की सरपंच आरती विनोद जाखड़ ने सूरतगढ को जिला बनाने की मांग का पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है।

सरपंच ने लिखा है कि सूरतगढ़ को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग है। 

 सूरतगढ़ जिला बनने के सभी मापदंड पूर्ण करता है  फिर भी जिला बनाने से सूरतगढ़ की उपेक्षा की गई।

सूरतगढ़ क्षेत्र वासियों द्वारा  अरसे से जिला बनाने की मांग की जा रही है तथा वर्तमान में शांतिपूर्ण आमरण अनशन, कर्मिक अनशन,  प्रशासन ठप्प, चक्का जाम, बाजार बंद करके अपनी जायज मांग के लिए लगातर प्रयासरत हैं।

* सूरतगढ़ में देशभर के महत्वपूर्ण सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थान है।

सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन ,कृषि फार्म, दूरदर्शन आकाशवाणी, केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ट्रेनिंग सेंटर ,वायु सेना हवाई पट्टी, सैनिक छावनी ,आयुध डिपो.फील्ड फायरिंग रेंज, रेलवे यार्ड सहित अनेकों औद्योगिक इकाइयां है। 

*शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध सूरतगढ़ अग्रणी अनेकों अध्ययन संस्थान हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय व बहुतायत राजकीय भूमि सरकारी कार्यालयों के लिए आवंटन हेतु उपलब्ध है।०0० 





यह ब्लॉग खोजें