गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

सूरतगढ के अग्रवाल बनिए से 1 करोड़ की फिरौती मांगी

 

सूरतगढ 13 अप्रैल 2023.

तेल का व्यापार करने वाले रूपेश गर्ग से फोन पर चेतावनी देते हुए 1 करोड़ रुपये की मांग की गई है। वाट्सएप से बीती रात फोन आया जिस पर व्यापारी को धमकी दी गई। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर संपत नेहरा का भाई बताया।

सिटी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।०0०

०0०










यह ब्लॉग खोजें