बुधवार, 19 अप्रैल 2023

सूरतगढ:आगे से केवल क्रमिक अनशन चलेगा:20 को मोमबत्ती जुलूस.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 19 अप्रैल 2023.

 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक एपैक्स कम्युनिटी हाल में। 

सर्वसम्मति से आगे से केवल क्रमिक अनशन चलाए रखने एवं इसे पूर्व की भांति निरंतर 24 घंटे की अवधि का रखने का निर्णय लिया गया इसके अलावा इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि सूरतगढ़ को जिला बनाने से संबंधित सभी मांग ज्ञापन वार्ताएं केवल और केवल मात्र सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के लेटर पैड के इस्तेमाल के जरिए ही की जाएगी इसके अलावा इस बैठक में सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति की ओर से संचालित विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में सकारात्मक विचारों को प्रोत्साहन देने एवं सभी आपसी विचार विमर्श व्हाट्सएप की बजाए स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में ही करने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया स्टेरिंग कमेटी के प्रत्येक सदस्य कम से कम ₹1000 सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति को देंगे।

👍 इसके अलावा सर्वसम्मति से 20 अप्रैल 2023 को गुरुद्वारा गुरु श्री सिंघ सभा से शाम 7:00 बजे महाराणा प्रताप चौक तक समिति के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। 

आज की बैठक में पूर्व विधायक  गंगाजल मील  बलराम वर्मा, सुरेश मिश्रा,मदन ओझा, किशोर गाबा,चंद्र प्रकाश जनवेजा,सचिन जेतली, ओम सोमानी,प्रमोद ज्याणी,पीतांबर दत्त शर्मा, श्रीकांत सारस्वत,अमित मोदी, शंभू आहूजा, पृथ्वीराज जाखड़,रामदयाल सहारण,उमेश मुद्गल रामू छिंपा,शक्ति सिंह भाटी,जगदीश भोजक, नितिन मोटियार, शरण पाल सिंह मान, सुभाष चंद्र सोनी,योगेश स्वामी, जितेंद्र शर्मा, वेद भूतना, नौरंग सिंह,अवतार सिंह,आदराम दगल, कमल रेगर,सुमित चौधरी ने अपने विचार रखे। 


सूरतगढ के एक युवा विजय भाटी ने खून से  सूरतगढ जिला बनाने के लिये पत्र लिखा और स्टीयरिंग कमेटी को सौंपा।

आज दिन भर विनोद घिंटाला के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। कन्हैया लाल पारीक,रिटू गिल,कुलदीप,ओम राजपुरोहित,अंकुश गाबा  लोगों ने स्वास्थ्य की जानकारी ली।


** सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर विनोद घिंटाला का आमरण अनशन आज 13 वें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन पर पार्षद रोहिताश होटला, राजकुमार सोनी रोशन लाल सोनी, सतीश सैनी ,देवी सिंह यादव बैठे। निजी शिक्षण संस्था संघ की ओर से श्री लक्ष्मण जोशी वह श्री मुखराम क्रमिक अनशन पर बैठे।०0०  

******





यह ब्लॉग खोजें