रविवार, 23 अप्रैल 2023

विनोद घिंटाला का आमरण अनशन 17 वें दिन स्थगित:शारदादेवी ने नारियल पानी पिलाया.


 


* करणीदानसिंह राजपूत *


सूरतगढ 23 अप्रैल 2023.
सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत आमरण अनशनकारी विनोद  घिंटाला ने आज सतरहवें दिन अनशन को स्थगित किया।
विनोद घिंटाला को नारियल का पानी पिलाकर श्रीमती शारदा देवी बैद धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री दिलात्म प्रकाश बैद जैन ने आमरण अनशन स्थगित कराया। सन् 1970 से चल रहे सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान को कुछ वर्ष पहले दिलात्मप्रकाश जैन की अगुवाई में भी चलाया गया था। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री दिलातम प्रकाश जैन को याद किया गया। शारदा देवी वृद्धावस्था में  स्वास्थ्य सही नहीं होने पर भी आग्रह पर महाराणा प्रताप चौक पहुंची और विनोद घिंटाला को नारियल पानी पिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर दिलात्मप्रकाश जैन के पुत्र सुशील जैन बैद भी उपस्थित थे।
आमरण अनशन कारी विनोद घिंटाला, ने कहा कि मैंने अपना अनशन एक किसान के रूप में प्रारंभ किया था। मैं जिला बनाओ संघर्ष समिति के आग्रह पर इस आमरण अनशन को स्थगित कर रहा हूं,जब भी समिति को मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं इस संघर्ष के लिए पुन: आपके साथ रहूंगा। 
मुझे शहर का और युवाओं का बहुत अधिक प्यार मिला जिसे मैं कभी भुला नहीं सकता। मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा और अंतिम समय तक अपनी लड़ाई को इस आंदोलन के सहयोग के रूप में आपके साथ रहूंगा।
** इस अवसर पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विष्णु शर्मा मदन ओझा मुरलीधर पारीक मनोज स्वामी योगेश स्वामी अमरनाथ लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष किशन लाल स्वामी किशोर कुमार गाबा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा व सुनील छाबड़ा संघर्ष समिति के सचिव आकाशदीप बंसल कन्हैया लाल पारीक,पार्षद बबलू सैनी व गणमान्य इस अवसर पर मौजूद थे। * आंदोलन से 1970 से जुड़े पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत अपनी सात वर्षीय पोती अनायासिंह ( पुत्री योगेंद्र प्रतापसिंह) को अनशन स्थल पर लेकर पहुंचे और विनोद घिंटाला ने आशीर्वाद दिया।







* विनोद घिंटाला भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला के बड़े भाई हैं। इन्होंने 7 अप्रैल को आमरण अनशन शुरू किया था। स्वास्थ्य गिरने के कारण पुलिस ने चिकित्सक राय पर 15 अप्रैल को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। घिंटाला ने ट्रोमा सेंटर में भी आमरण अनशन जारी रखा। चिकित्सक, पुलिस और जिला बनाओ समिति के बार बार के आग्रह पर आमरण अनशन स्थगित किया।०0०
०0०







यह ब्लॉग खोजें