आमरण अनशनकारी पूजा छाबड़ा की परीक्षा: रात और वर्षा में टैंट में है।
*करणी दान सिंह राजपूत*
सूरतगढ़ः 21 मार्च 2023.
सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान के तहत आज दोपहर को शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूजा छाबड़ा ने आमरण अनशन की घोषणा करके और महाराणा प्रताप चौक पर आमरण अनशन शुरू कर दिया था।
पूजा छाबड़ा आमरण अनशन की परीक्षा में बैठी हैं। भगवान वरुण देव ने भी परीक्षा लेने की ठान ली। रात को 10:30 बजे के करीब बूंदाबांदी और फिर वर्षा शुरू हो गई।
पूजा छाबड़ा और शहर के कुछ नागरिक आंदोलनकारी वहीं महाराणा प्रताप चौक पर टेंट में हैं।०0०