शनिवार, 18 फ़रवरी 2023

सूरतगढ़ःसड़क का किराया कौन ले रहा है?

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 18 फरवरी 2023.

रेलवे स्टेशन रोड पर लगभग एकदम बीच में सब्जी की 2 दुकानें लगती है और वहां पर सड़क 8-10 फुट ही बचती है। इन दो दुकानदारों को सड़क किसने किराए पर दी है? कौन किराया ले रहा है जिसके कारण यहां यहां पैदल निकलने वाले स्त्री पुरूषों से वाहन टकराते रहते हैं। गोधों का संकट भी रहता है। 

* आखिर दो दुकानें सड़क पर क्यों लगाने दी जाती है? तीस चालीस हजार रूपये प्रतिमाह किसकी जेब में पहुंच रहे हैं? यह धार्मिक और समाजसेवा तो है नहीं। ०0०





यह ब्लॉग खोजें