शनिवार, 24 दिसंबर 2022

टैगोर यूथ फेस्टिवल ’युवा जोश का उत्सव' खेलकूद. सृजनात्मक. गीत संगीत नृत्य.

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 24 दिसंबर 2022.


 टैगोर पी जी कॉलेज में तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल के दौरान खेल कूद, सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक 150 से अधिक प्रतियोगितायों का आयोजन हुआ।   

* यूथ फेस्टिवल के प्रथम दिन टैगोर कॉलेज स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथि इंटरनेशनल बॉक्सिंग एवं फिटनेस कोच श्री गुरप्रेम मान ने अंतर सदनीय खेल कूद प्रतियोगिता ध्वज फहरा कर किया।  

इस अवसर पर महाविद्यालय के डी.पी.ई. शब्बीर मोहम्मद को राजकीय सेवा में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।

* यूथ फेस्टिवल संयोजक गगन सिंह के अनुसार 30 से अधिक खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें बॉक्सिंग प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में छेलू कँवर छात्र वर्ग में विजेंद्र विजेता रहे।   

200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा अनिता प्रथम आरजू द्वितीय, छात्र वर्ग में अमन दीप प्रथम तोला राम द्वितीय 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आकाशदीप कौर प्रथम प्रियंका द्वितीय, स्पून रेस प्रतियोगिता में आस्था प्रथम नवनीत द्वितीय, थ्री लेग रेस प्रतियोगिता में आस्था अनामिका प्रथम मनीषा रेखा द्वितीय, केरम प्रतियोगिता में आदित्य विकास प्रथम सुदीप लोकेश द्वितीय, छात्रा वर्ग में पूनम बिंदु प्रथम उषा आरजू द्वितीय, शॉट पुट प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम छेलू कँवर द्वितीय म्यूजिकल चेयर में अलका प्रथम जसंप्रीत द्वितीय, शतरंज प्रतियोगिता में उदय प्रथम चिराग द्वितीय, छात्रा वर्ग में मुस्कान प्रथम तनिषा द्वितीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अनिरुद्ध प्रथम गजानद द्वितीय, छात्रा वर्ग में लक्ष्या गोदारा प्रथम इशिता द्वितीय, बैडमिंटन में कन्हैया प्रथम, दिशान्त द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में टैगोर इण्डियंस विजेता, सोहेल टीम उपविजेता, छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में अक्षरा टीम विजता रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में आस्था टीम विजेता, अलीशा टीम उपविजेता रहे। महाविद्यालय कोच अतुल यादव के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। 


💐 द्वितीय दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अतिथि निर्णायक के रूप में महाविद्यालय एकेडमिक एडवाइजर श्रीमती मोनिका शर्मा उपस्थित रही। 

*एकल गायन में मनीषा स्वामी प्रथम, इक्षित द्वितीय, स्वरचित कविता पाठ में रमन प्रथम, कौशल्या द्वितीय, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में वीनस एण्ड ग्रुप प्रथम, अक्षरा एण्ड गु्रप द्वितीय, सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रेरणा प्रथम, रक्षा द्वितीय, स्किट प्रतियोगिता में सोनाली एण्ड ग्रुप विजेता रहे। ट्रेडिशनल फैशन शो में शिवानी प्रथम, भावना द्वितीय, छात्र वर्ग में दलजीत प्रथम, कुलदीप द्वितीय, इण्डो वेस्टर्न फैशन शो में देव प्रथम, लक्ष्य द्वितीय, छात्रा वर्ग में अमीषा प्रथम, ममता द्वितीय स्थान पर रहे। एकेडमिक उप प्राचार्य डाॅ0 प्रीति चुघ के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं आयोजित हुयी।    

* तृतीय दिवस पर आयोजित सृजनात्मक प्रतियोगिताओं साइंस एवं आर्टस एक्सिबिशन आयोजित की गई। कार्यक्रम  मेंअतिथि एवं निर्णायक राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के असिस्टेण्ट प्रो0 श्री महबूब मुगल, शिक्षाविद् श्री राजेन्द्र छीम्पा एवं नोटेरी एडवोकेट श्रीकान्त सारस्वत एवं व्याख्याता सुरेन्द्र लेघा थे।  अध्यक्षता डॉ सुशील जेतली प्रबंध निदेशक ने की।

महाविद्यालय निदेशक डाॅ0 सचिन जेतली ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना से लेकर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले यूथ फेस्टीवल का उदेश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतिभाओं को निखारकर विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास करना है।

* इस अवसर पर आयोजित बेस्ट फोटोजैनिक फैस प्रतियोगिता में सोनाली, स्नेहा द्वितीय, रंगोली प्रतियोगिता में अनामिका ग्रुप प्रथम, मारवाडी ग्रुप द्वितीय, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ज्योतिरादित्य प्रथम, राधा द्वितीय, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में रितु प्रथम, अलीशा एण्ड सेविंदा द्वितीय, बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता में सोनाली एण्ड सेविंदा प्रथम, अलीशा द्वितीय, मेंहदी प्रतियोगिता में अल्का प्रथम, जश्नप्रीत द्वितीय स्थान पर रहे। सांइस वर्किंग माॅडल में साॅलर वाटर प्यूरीफायर माॅडल प्रथम, स्मार्ट स्टीक फाॅर ब्लाइण्ड द्वितीय, नाॅन- वर्किंग माॅडल में हरबेरियम माॅडल प्रथम, फोटो सिंथेसिस माॅडल द्वितीय स्थान पर रहे। उप्रप्राचार्य (एडमिन) पुरूषोतम सिंह, विभागाध्यक्ष नुपूर सचदेवा एवं मदन लाल के निर्देशन में यूथ फैस्टीवल के तृतीय दिवस पर सृजनात्मक प्रतियोगिताऐं तथा साइंस एवं आर्टस फेयर का आयोजन हुआ। 

* समापन अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 राजेश मिश्रा ने आभार प्रकट किया। 

यूथ फेस्टीवल के सफल आयोजन में छात्रसंघ अध्यक्ष निलेश चैधरी, उपाध्यक्ष सैजल सेतिया, संयुक्त सचिव मनीषा, विभागाध्यक्ष श्री अश्वनी सोनी, इंजी. संजय जैन, महावीर भाम्भू, व्याख्याता सुरेश जांगिड, जितेन्द्र योगी, मेघा गुप्ता, छगन लाल, मुस्कान सोलंकी, रिया मोदी, योगेश बिश्नोई, करण शर्मा, सुमन कुमारी, कृपा जोशी, मनीष भोजक, सुशील कुमार, मीनू कुमारी, योगेश भार्गव स्टाफ सदस्य रामप्रताप, रघुवीर शर्मा इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा। ०0०     







यह ब्लॉग खोजें