मेरी पत्रकारिता मेरा लेखन : करणी दान सिंह राजपूत
मेरे सहृदय पाठकवृंद मेरी पत्रकारिता और मेरे लेखन की प्रकाशित सामग्री महत्वपूर्ण रिकॉर्ड संकलन में है। बहुत पुरानी सामग्री आज संजो कर रखना संभव नहीं है लेकिन मैंने वर्षों से मेरे लिखे हुए समाचारों लेखों को पत्र-पत्रिकाओं में छपे उनके महत्वपूर्ण अंकों को संजो कर रखा हुआ है।
अभी अनेक लेख समाचार सामने आए हैं और काफी कार्टून बस्ते बंधे हुए हैं।
मैं प्रकाशित सामग्री को आपके सामने रखना चाहता हूं। इससे आम जनसाधारण को 40- 50 साल पुराने समाचारों की लेखों की जानकारी मिलेगी। कुछ सामग्री हस्तलिखित भी है। सम्मान पुरस्कार और अनेक पत्र हैं।
मेरी सामग्री मेरे ब्लॉग करणी प्रेस इंडिया पर मिलेगी। इसी शीर्षक स्तंभ में यह सामग्री मिलेगी। इसका लिंक मेरे नाम से फेसबुक पर उपलब्ध होगा।
पत्रकारिता क्षेत्र में और लेखन में नये आ रहे हैं और अभी इस कार्यक्षेत्र में जुटे हुए हैं उनको संभवत कुछ देखने को सीखने को मिल सकेगा। ऐसा मेरा मानना है।
मेरे पत्रकारिता और लेखन से कोई लाभ मिल सकेगा तो मुझे बड़ी खुशी महसूस होगी।
दि.12 नवंबर 2022.
करणी दान सिंह राजपूत,
( 78 वें वर्ष में)
स्वतंत्र पत्रकार,
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
*******