बुधवार, 16 नवंबर 2022

राष्ट्रीय प्रेस दिवस:पत्रकार दृढसंकल्पी एवं सत्यनिष्ठ हो- करणीदानसिंह राजपूत.

 



पत्रकार का दृढ संकल्प होना जरूरी है। कलम और कागज किसी के पास भी हो सकते हैं। सत्य के माध्यम से समाज को जागृत करने वाला व्यक्ति ही सही मायने में पत्रकार होता है।

 व्यक्ति को सत्य लेखन व समाजसेवा का संकल्प लेकर ही पत्रकारिता के क्षेत्र में आना चाहिए। समाज को बदलने के लिए पत्रकार अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है।महिलाएं भी पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। 

* मेरे यह विचार 12 जनवरी 2007 के हैं। सूरतगढ़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विवेकानंद जयंती दिवस को कैरियर डे के रूप में मनाया गया था। उस कार्यक्रम में विभिन्न विचारों के व्यक्ति उपस्थित थे। * पत्रकारिता क्षेत्र में अपना व्यक्तित्व निखारने के लिए इसे धारण करने के लिए भी आगे आएं। इस दृष्टि से मेरा वक्तव्य वहां हुआ था। मैं उस समय राजस्थान पत्रिका से जुड़ा हुआ था। 

मेरा यह समाचार राजस्थान पत्रिका में 13 जनवरी 2007 को प्रकाशित हुआ था।

* आज 16 नवंबर 2022 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर यह समाचार और मेरा वक्तव्य सांझा कर रहा हूं। पत्रकारिता जगत में आए हुए लोगों से आशा हूं कि वे सत्य और निष्ठा के साथ में अपने कदम आगे बढ़ाएं।

* इस अवसर पर राजस्थान पत्रिका श्रीगंगानगर संस्करण का 13 जनवरी 2007 का अंक कु समाचार कटिंग फोटो यहां प्रस्तुत है।०0०





यह ब्लॉग खोजें