सूरतगढ़:कॉंग्रेस नेता डूंगरराम गेदर का 56वा जन्मदिवस रक्तदान कर मनाया
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 7 सितंबर 2022.
सूरतगढ के अरोड़वंश धर्मशाला में आज कॉंग्रेस नेता व शिल्प व माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर का 56 वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाजल मील, नगरपालिका चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा,ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष परसराम भाटिया,ओमराजपुरोहित,तथा नगरपालिका पार्षदों ने मिलकर डूंगरराम गेदर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
रक्तदान शिविर में गावों के अनेक ग्रामीणों सहित पूर्व सरपंचों ने भी रक्तदान किया। प्रथम रक्तदान जयमलनाथ तंवर ने कर शिविर का शुभारम्भ किया।
पालीवाला के पूर्व सरपंच भगीरथ बरोड़ ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान का संदेश दिया।शिविर में कुल 175 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
सूरतगढ की मैत्री ब्लड बैंक की यूनिट के सुनील योगी,डॉक्टर टीएल अरोड़ा,बृजेन्द्र बिश्नोई,राजेश दहिया, रमन्दीपकौर तथा अश्विनी कुमार ने रक्त संग्रह करने में अपना योगदान दिया।०0०