शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

नंदी शाला में बदलाव: निगरानी समिति चलाएगी:कालूराम सेन प्रबंधक बनाये गए

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

5 अगस्त 2022.नगरपालिका सूरतगढ़ द्वारा संचालित नंदीशाला के संचालन में बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

नंदीशाला की देखरेख हेतु दिनांक 25 जुलाई 2022 को निगरानी समिति का गठन किया गया है। 

नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी द्वारा आज जारी सूचनानुसार एम्पावर्ड कमेटी के निर्णयानुसार श्री शिव नंदीशाला समिति का दो वर्षीय कार्यकाल दिनांक 2 अगस्त 2022 को पूर्ण होने एवं निगरानी समिति द्वारा दिए गए पत्र तथा वस्तुस्थिति से अवगत करवाये जाने पर व गौवंश की सुरक्षार्थ हरे-चारे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं, नंदीशाला के सुचारू रूप से संचालन हेतु दिनांक 4  अगस्त, 2022 से नंदीशाला का संचालन  वर्तमान निगरानी समिति कार्यकारी प्रबंधन समिति के रूप में करेगी।

सदस्य सचिव कालूराम सेन, ए.आर.आई. नगरपालिका सूरतगढ़ को प्रबंधक नंदीशाला के रूप में अधिकृत किया गया है। 


वर्तमान में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज रोग एवं अन्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अनियमितता से नंदियों की जानहानि नहीं हो तथा नंदीशाला का संचालन सुचारू रूप से चलाया जा सके।

अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह,कालूराम सेन,उपाध्यक्ष सलीम मोहम्मद कुरैशी और कुछ पार्षदों ने नंदी शाला का निरीक्षण भी किया। 

विदित रहे कि पिछली समिति के अध्यक्ष राजाराम गोदारा को कार्य सौंपा गया तब नंदीशाला पर करीब 6 लाख का कर्जा था और तूड़ी के गोदाम खाली थे। गोदारा के कुशल संचालन से वह कर्जा उतारा गया व तूड़ी गोदाम भर हुए हालात में पहुंचे। एक जागरण कराया जिसमें दानदाताओं ने धनराशि बढचढ कर भाग लिया। 

अब बदलाव के बाद सारी जिम्मेदारी नयी निगरानी समिति की होगी। निगरानी समिति के नाम भी सार्वजनिक किए जाने चाहिए ताकि लोग दान आदि के लिए व लावारिस नंदियों की सूचना दे सकें।०0०





यह ब्लॉग खोजें