* करणीदानसिंह राजपूत *
18 जुलाई, 2022.
प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 द्वितीय चरण (मुख्य चरण) का वार्ड संख्या 21, 22 का शिविर ब्राह्मण धर्मशाला, सूरतगढ़ में आयोजित किया गया।
कपिल कुमार यादव उपखण्ड अधिकारी (नोडल अधिकारी), मा० ओमप्रकाश कालवा अध्यक्ष,सलीम मोहम्मद कुरैशी उपाध्यक्ष, विजय प्रताप सिंह अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सूरतगढ़, पालिका के समस्त अधिकारी/कर्मचारी व संबंधित वार्ड पार्षदगण उपस्थित रहे।
शिविर में कृषि भूमि नियमन के 20, स्टेट ग्रांट के 02, 69ए का 01 पट्टा, इस प्रकार कुल 23 पट्टे व नामान्तरण के 13 प्रपत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त 22 आवेदन जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र के प्राप्त कर मौके पर ही निस्तारित किए गए।०0०
़़़़़़़़