सोमवार, 6 जून 2022

रेलवे टीटीई सरिता मोर ने वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में जीता स्वर्ण पदक: श्रीगंगानगर में नियुक्त हैं।

 





* करणीदानसिंह राजपूत *

श्रीगंगानगर, 6 जून 2006.
महिला कुश्ती पहलवान श्रीमती सरिता मोर ने कजाकिस्तान के अल्माटी में जारी यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता बोलाट तुरलिखानोव कप के 59 किलोग्राम का खिताब अपने नाम किया है। मैच में सिर्फ दो अंक गंवाने वाली सरिता ने 2022 सत्र का पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

 तीन मुकाबलों के लिए मैट पर उतरी सरिता मोर ने तीनों मुकाबले जीते।
* पहला मुकाबला सरिता ने कजाकिस्तान की डायना क्यूमोवा से 11-0  से जीता।
** सेमीफाइनल सरिता ने ऐजान इस्मागुलोवा से 12-2 से जीता।
*** फाइनल में सरिता ने  अजरबेजान की अंडर-23 झाला अलियेवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 से जीत दर्ज की।
👍 भारतीय पहलवान ने अपने सभी प्रतिभागियों को आसानी से पराजित किया। यह भी उल्लेखनीय है कि सभी पहलवानों को उन्होंने 10-0 के अंतर से चित्त किया।
* इससे पहले सरिता मोर विश्व और एशियाई चौंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी है।

💐 वर्तमान में सरिता मोर श्रीगंगानगर में रेलवे की टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। ०0०






यह ब्लॉग खोजें