जैनाचार्य विजय जयानंद सुरिश्वर म.सा.का सूरतगढ़ में प्रवेश 8 मार्च को सुबह
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 मार्च 2022.
श्री आत्म वल्लभ समुद्र इंद्रदिन्न सूरि पाट परंपरा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती ज्ञान प्रभाकर आचार्य श्रीमद विजय जयानंद सुरीश्वर जी महाराज साहब, गणिवर्य जय कीर्ति विजय जी महाराज साहब आदि ठाणा 5 का मंगल प्रवेश सूरतगढ़ में मंगलवार को होगा।
श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि आचार्य श्री पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बीकानेर रोड से सुबह 9.15 बजे गाजे-बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुराना बाजार स्थित जैन मंदिर उपाश्रय पहुंचेंगे।
आचार्य श्री व मुनि मंडल का वहां स्वागत किया जाएगा।
आचार्य श्री व मुनि मंडल द्वारा पार्श्वनाथ जैन मंदिर में प्रभु दर्शन करेंगे।
तत्पश्चात जैन उपाश्रय में धार्मिक सभा का आयोजन भी किया जाएगा०0०