मंगलवार, 8 मार्च 2022

सूरतगढ़ बवासीर भगंदर निशुल्क शल्यचिकित्सा शिविर। डा.ओमप्रकाश चेचू ने किए आप्रेशन.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 8 मार्च 2022.

महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ द्वारा लगाया जा रहा निशुल्क अर्श भगंदर चिकित्सा शिविर सोमवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन तक कुल 116 रोगियों का पंजीयन हुआ जिसमें से 85 रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए। भर्ती रोगियों के ऑपरेशन सोमवार शाम से आरंभ हो गए जो मंगलवार तक हुए।

 परियोजना निदेशक वीर रमेश तिवारी और ओमप्रकाश कारगवाल के अनुसार सोमवार को ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष श्री दीपक भाटीया ने रिबन काटकर किया।

शल्य चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश चेचु ने  ऑपरेशन किए।  डॉक्टर ओम प्रकाश चेचु लगातार तीसरे कैम्प में अपनी सेवाएं प्रदान की है। चेचु सीकर से पधारे हैं।

 परियोजना अधिकारी सोहनलाल ढाका ने बताया कि भर्ती रोगियों की विभिन्न जांचे की गई जिसमें जनता रोग निदान केंद्र के संचालक ब्रह्मानंद शर्मा की टीम के आदित्य डूडी और गुरप्रीत सिंह ने रक्त की विभिन्न तरह की निशुल्क जांच की।

 शिविर प्रभारी राजेश कनवाडीया के अनुसार इस शिविर में आज श्री गंगानगर से पधारे डॉ सुरेश डांडिया, डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़,डॉ निशांत स्वामी, नर्सिंग स्टाफ कुलविंदर कौर और सुनिला ने भी अपनी स्वेच्छिक सेवाएं प्रदान की। 

संस्था अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के रोवर  श्रवण कुमार,दीपक,विक्रम,सुखदेव सिंह, बंटी सिंह, सुनील,राहुल, कमल किशोर, राहुल डेलू और रेंजर संजू, हरविंदर कौर, हिना सेन, नेहा, अमीषा, काजल, कविता और दीक्षा रोगियों की सेवा में जुटे हैं।o0o









यह ब्लॉग खोजें