ना नशा करेंगे ना करने देंगे: नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम व रैली का आयोजन
श्रीगंगानगर, 25 फरवरी 2022.
राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर की प्राथमिक उपचार एवं नशा, मधपान तंबाकू निषेध समिति एवं एन एस एस (स्वयंसेवक) व रेंजनिंग के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. आशा शर्मा ने युवाओं से नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया और इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
समिति प्रभारी श्रीमती रेखा बेरवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके तहत नशा व तंबाकू निषेध विषय पर पोस्टर, नारा लेखन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई।
नारा लेखन में प्रथम पुरस्कार रेनू पुत्री मदनलाल, द्वितीय पुरस्कार गीता पुत्री ईश्वर राम व द्वितीय पुरस्कार अलका व तृतीय प्राइस द्रोपती पुत्री कृपाराम ने प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ज्योति पुत्री महेश्वरी प्रसाद, द्वितीय पुरस्कार अलका पुत्री प्रेम कुमार, तृतीय पुरस्कार स्नेहा सुंडा पुत्री सुख करण व सांत्वना पुरस्कार मनप्रीत कौर पुत्री शेर सिंह ने प्राप्त किया।
इसके अलावा महाविद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के प्रति जागरूकता एवं शपथ के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया, जिसमें सभी छात्राओं व महाविद्यालय स्टाफ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
नशा मुक्ति अभियान के अंतिम पड़ाव पर आज महाविद्यालय की छात्राओं व समस्त स्टाफ ने शहर में नशा विरोधी जागरूकता के लिए विभिन्न मार्गों पर एक रैली निकाली, छात्राओं ने बैनर व विभिन्न पोस्टरों पर लिखे नारों एवं संदेशों के द्वारा नशा जागरूकता हेतु सराहनीय प्रयास किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. डीपी सिंह, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. बबीता काजल, डॉ. आशा अरोड़ा, डॉ. नवनीत, गुरप्रीत, डॉ. श्याम लाल, डॉ. पूनम बजाज, डॉ. गरिमा यादव, डॉ. संतोष मीणा, डॉ. अल्पना व बहुत अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
---------