रविवार, 20 फ़रवरी 2022

सूरतगढ़ में रविवार को सड़कों पर कचरा: शर्मनाक है शहीद भगतसिंह चौक पर कचरा फेंकना




 * करणीदानसिंहराजपूत *


सूरतगढ़ 20 फरवरी 2022.

सूरतगढ़ की सड़कें रविवार शाम को देखी जाएं  तो उड़ती हुई प्लास्टिक की थैलियां पैकिंग के गत्ते और विभिन्न प्रकार का कचरा दिखाई पड़ता है। रविवार को कुछ दुकानें खुलती है लेकिन कचरा बंद दुकानों के आगे भी दिखाई पड़ जाता है। यह कचरा शहर की शोभा नहीं बढाता बल्कि यह प्रमाणित करता है कि यहां के दुकानदार कितने सभ्य हैं जो दुकान को साफ करते हैं और कचरा सड़क के बीच में डालते हैं।

मैं आज शाम को सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक,वहां से बीकानेर रोड पुलिस स्टेशन के आगे तक गया और आया। उसके बाद महाराणा प्रताप चौक से शहीद भगत सिंह के चौराहे तक गया। करनाणी धर्मशाला के आगे गया। सड़कों पर जहां नजरें गई वहां यह हालात थे जो मैंने ऊपर लिखे हैं। शर्मनाक दृश्य यह है कि शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास में भी लोग कचरा फेंकते हैं।०0०





यह ब्लॉग खोजें