रविवार, 30 जनवरी 2022

रेल मंडल प्रबंधक को वरिष्ठ नागरिक कंसेशन सुविधा शुरू करने वास्ते ज्ञापन

  

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़।

रेलों में वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगों को कंसेशन सुविधा शुरू की जाए और मेल एक्सप्रेस के जनरल कोचों में आरक्षण समाप्त किया जाए।

 यह मांग श्रीगंगानगर जिला रेल विकास समिति के अध्यक्ष ललित शर्मा और सूरतगढ़ रेल विकास समिति के अध्यक्ष अमित कड़वासरा व अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा 29 जनवरी को मंडल रेल प्रबंधक को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर की गई।

मंडल प्रबंधक को ज्ञापन देते वक्त कहा गया कि अन्य रेलवे में जनरल कोचों में आरक्षण खत्म कर दिया गया है तथा सीधे टिकट लेकर यात्री मेल एक्सप्रेस में सवार हो सकते हैं लेकिन बीकानेर मंडल उत्तर पश्चिमी रेलवे में यह आरक्षण चालू है जिससे यात्री यात्रा नहीं कर पाते। इससे रेलवे को भी प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान इस क्षेत्र में होता है। मंडल प्रबंधक ने बताया कि एक प्रस्ताव पहले भेजा हुआ था अब पुनः प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा और यह सुविधा शुरू कराने का प्रयास रहेगा।०0०






यह ब्लॉग खोजें